राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दी छठ पूजा की बधाई

खबरें अभी तक। लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो चुका है। व्रत के दूसरे दिन शुक्रवार को खरना की पूजा हुई। व्रतियों ने सुबह से निर्जला व्रत रखा और रात में गेहूं के आटे की रोटी, गुड़़-चावल और दूध से बनी खीर के साथ फल-फूल, मिठाई से पूजा की। पूजा के बाद उन्‍होंने प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया है।

इसी पर्व पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी देशवासियों को इसकी बधाई दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को इस पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। आइए, छठ पूजा पर भगवान सूर्य, नदियों और धरती मां के प्रति हम अपनी आस्था प्रकट करें। मेरी कामना है कि यह पर्व हम सभी के जीवन में खुशहाली लाए तथा हमें प्रकृति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करें।