सीएम केजरीवाल की पंजाब-हरियाणा सरकार से अपील, पराली जलाने को लेकर तुरंत उठाए जरूरी कदम

ख़बरें अभी तक। दिवाली के बाद पटाखे और पराली जलाए जाने के धुंए के कारण हुए प्रदुषण के बाद दिल्ली के सीएम ने पंजाब और हरियाणा की सरकार से अपील की है कि पराली जलाने की समस्या को लेकर तुरंत जरुरी कदम उठाए जाएं। पराली के धुंए के चलते हवा में जहर घुल रहा है और अगले कुछ दिनों तक हालात खराब होने की आशंका जताई जा रही है।

वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्लीवसियों की ओर से मेरी पंजाब-हरियाणा की सरकारों से हाथ जोड़ कर अपील है कि तुरंत कुछ ठोस कदम उठाएं और दिल्ली को गैस चैंम्बर बनने से बचाएं। हमारे स्तर पर हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपने स्तर पर सभी जरूरी कदम उठा रही है। अगले हफ्ते से दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम भी लागू हो रही है लेकिन पराली के धुएं से दिल्ली की हवा में लगातार जहर घुल रहा है और पंजाब व हरियाणा की सरकारों को इस मसले पर तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए।