दिल्ली में वायु गुणवता बेहत खराब, प्रदूषण का स्तर 500 पार

ख़बरें अभी तक:  दिल्ली-एनसीआर की हवा दिवाली के बाद  सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आज भी दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर स्थिति में बनी हुई है। बता दें कि दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद के प्रदूषण में भी भारी इजाफा किया है। दिल्ली के लोधी रोड इलाके में तो वायु गुणवत्ता का स्तर 500 को भी पार कर गया है, जिसे बेहत खतरनाक श्रेणी में माना जाता है।

पीएम 2.5 के 500 पहुंचने का मतलब है कि वायु गुणवत्ता गंभीर स्थिति में है जहां लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं पीएम 10 की हालत भी अच्छी नहीं है, यह 343 के स्तर पर रहा जो बेहद खराब की श्रेणी में आता है। ऐसे में दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं है।