मंत्री रंधावा पहुंचे कॉरिडोर, मीटिंग में चल रहे कामों का लिया जायजा

खबरें अभी तक। करतारपुर कॉरिडोर को लेकर चलने वाले समागमों को लेकर सुखजिंदर रंधावा ने जिला अधिकारिओं के साथ बैठक कर चल रहे कामों का जायजा लिया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करने के दौरान रन्धावा ने कहा के कल 24 अक्टूबर को करतारपुर कॉरिडोर पंजाब नहीं पहुचेंगे मुख्यमंत्री । कल केवल बटाला में कैबिनेट बैठक में होगे शामिल मुख्य मंत्री पंजाब और 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पंजाब कोरीडोर का निरीक्षण करेंगे।

वहीं रंधावा ने कहा के करतारपुर कोरीडोर के लगने वाली सियासी स्टेज पर सभी नेताओं समेत प्रकाश बादल हमारे बजुर्ग, बैठना चाहें तो बैठ सकते हैं, हमें कोई एतराज नहीं है। वहीं रंधावा ने करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते जाने वाले पहले जत्थे की तारीख को लेकर कहा के केंद्र ने तो पंजाब सरकार के वफद को पाकिस्तान जाने के समय कोई मंजूरी नहीं दी तो केंद्र पहले जथे को रवाना करने की तारीख कैसे पंजाब सरकार को बता देगी।

वहीं रंधावा ने कहा के पासपोर्ट आफिस बनाने के लिए कस्बा कलानोर या डेरा बाबा नानक में जगह देखी जा रही है। जल्द ही पासपोर्ट आफिस खोला दिया जाएगा।