दिवाली के दिन घर की बनी मिठाई खाएं, शुगर के मरीज भी ले सकते है इस मिठाई का आनंद

ख़बरें अभी तक। 27 अक्टूबर को दिवाली आ रही है। वहीं इस दिन लोग घर में मिठाईयां बनाते है और बाजार से भी मिठाईयां लाते है। दिवाली के दिन पूरा बाजार मिठाईयों की खूशबू से महक उठता है। ऐसे में सभी का मन मिठाई खाने का करता है लेकिन ज्यादातर बाहर की मिठाईयों से गला खराब होने की संभवाना रहती है अक्सर लोग बिमार भी पड़ जाते है। क्योंकि अक्सर लोग बहुत कम ही सफाई पर ध्यान देते है जिस कारण बाहर की मिठाईयां खाना हानिकारक भी हो सकता है।

ऐसे त्योहार के सीजन में हम आपको निराश नहीं होने देंगे और आज हम आपको मिठाई बनाने की विधि बताएंगे जिसे आप बिना किसी कैमिकल के घर बैठे ही बना सकते है। साथ ही इस मिठाई को शुगर के मरीज भी खा सकते है। इस दिन किसी को भी मिठाई से परहेज नहीं करना पड़े, इसके लिए हम हेल्दी और शूगर फ्री मिठाई की रेसेपी आपके साथ साझा करेंगे।

शुगर फ्री रागी बर्फी बनाने के लिए आपके पास सबसे पहले नीचे दी गई सारी सामाग्री घर पर मौजूद होनी चाहिए.….

1 कप रागी का आटा

1 कप घी

1 चम्मच पिसी हुई हरी इलायची

1 चांदी वर्क

1 कप गुड़ पाउडर

1/4 कप गुनगुना दूध

2 बड़ा चम्मच मिश्रित ड्राई फ्रूट

इस बर्फी को बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही गर्म होने के लिए रखें और उसमें घी डालकर मेल्ट कर लें। घी गर्म होने के बाद इसमें रागी का आटा डालें और अच्छी तरह भून लें। आंच धीमी रखें और आटे को लगातार चलाते रहें। आटा जब चॉकलेट ब्राउन हो जाए तो गैस बंद कर दें और 5 से 6 मिनट के लिए ठंडा होने दें।

इसके बाद दूसरे पैन को धीमी आंच पर रखें और उसमें हरी इलायची पाउडर के साथ गुड़ पाउडर डालें और फिर अच्छी तरह मिलाएं जिसे गुड़ धीरे-धीरे पिघल जाएगा। लेकिन इस दौरान आप इस मिश्रण को लगातार हिलाते रहें। अब इसमें रागी का आटा डालें और बर्फी के लिए मिश्रण तैयार करें। अगर इसका सही पेस्ट बनाने में दिक्कत हो तो थोड़ा सा गर्म दूध डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

अब गैस बंद कर दें और एक प्लेट में घी लगा लें। घी लगी प्लेट में इस तैयार मिश्रण को पलट दें और अच्छी तरह से फैला दें। अब आप इसे मिक्स ड्राई फ्रूट्स और सिल्वर वर्क के साथ गार्निश करें। इसे ठंडा होने और जमने दें। जब यह अच्छी तरह जम जाए तो आप इसे किसी भी शेप में काटकर सर्व कर सकती है अपनी दिवाली को रागी की मिठाई के साथ इंजॉय कर सकती हैं।