प्रयागराज: डेंगू के मरीजों की बढ़ रही संख्या को लेकर सीएमओ सभागार में जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन

ख़बरें अभी तक: प्रयागराज जिले में बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या पर सीएमओ प्रयागराज ने जनता से ना घबराने की अपील की है। उनका कहना है कि पिछली साल की तुलना में अभी तक काफी कम मरीज मिले है जो डेंगू की चपेट में है। बुखार पीड़ितों को डेंगू से पीड़ित होने का डर नहीं होना चाहिए। बुखार आने का मतलब यह नहीं है कि डेंगू संक्रमण हो गया है। प्लेटलेट्स घटने का कारण डेंगू ही नहीं अन्य बीमारियां भी होती हैं। लोग जागरूक होकर कहीं पानी न जमा होने दें, बच्चों को फुल बांह के कपड़े पहनाएं और शरीर के खुले अंगों पर नारियल का तेल लगाएं। साथ ही मच्छरों से बचाव का उपाय भी करें इसके साथ ही जनता को सहूलियत देने के लिए प्रयागराज के नर्सिंग होम और पैथोलॉजी वालों से डेंगू के लिए होने वाले कार्ड टेस्ट के लिए दो सौ रुपए से अधिक पैसे ना लेने की अपील की है।

प्राइवेट नर्सिंग होम और पैथोलॉजी में प्रारंभिक जांच या फिर जांच हो जाने के बाद डेंगू निकलने पर तत्काल सीएमओ ऑफिस को इसकी सूचना देने को कहा है। जिससे डेंगू के मरीजों को तत्काल जरूरी सुविधाएं या फिर उनका उपचार किया जा सके। अब तक जिले में 218 मरीज डेंगू के मिले हैं जिसमें 105 मरीज शहरी क्षेत्र के और 113 मरीज ग्रामीण क्षेत्र से हैं। सीएमओ ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार जनता को जागरूक करने के लिए प्रयास किया जा रहा है जिससे कम से कम मरीज डेंगू की चपेट में आए।