कमलेश तिवारी हत्याकांड: गुजरात एटीएस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

खबरें अभी तक। हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार देर शाम गुजरात एटीएस ने हत्या के मामले में आरोपी अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान को गुजरात-राजस्थान सीमा से गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या के मामले में फरार चल रहे इन दोनों आरोपियों को गुजरात के अरवल्ली जिले के शामलाजी से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने बताया कि यूपी के डीजीपी को इस गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है।  दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल भी कर लिया है।

बता दें कि कमलेश तिवारी की लखनऊ स्थित खुर्शीदबाग में उनके घर में बने ऑफिस में 18 अक्टूबर को गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद से मामले के मुख्य आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन फरार चल रहे थे। जबकि कमलेश तिवारी हत्‍याकांड में साजिश करने वाले तीन आरोपी मौलाना शेख सलीम (24), फैजान (23) और राशिद अहमद पठान (23) हैं। इन्‍हें गुजरात एटीएस ने हत्‍या के दूसरे दिन 19 अक्टूबर को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।