लक्सर में नहीं थम रहा डेंगू का कहर,100 से अधिक मामले आय सामने

ख़बरें अभी तक: लक्सर क्षेत्र में डेंगू के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। बड़ी संख्या में डेंगू के संभावित रोगी निजी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं। नगर के सिमली के अलावा सुल्तानपुर में डेंगू के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। सुल्तानपुर में लक्सर के विधायक के परिवार के तीन सदस्यों के अलावा उनके नगर वह वाहन चालक को भी डेंगू के होने की पुष्टि हुई है। लगातार बढ़ रहे डेंगू के रोगियों को देखते हुए विभाग की ओर से कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है। गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है।

मंगलवार को लक्सर सीएचसी के चिकित्सक डॉ अनिल वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची तथा घरों में जाकर डेंगू का लारवा नष्ट कराया गया चिकित्सक अधीक्षक ने ग्रामीणों को डेंगू के लक्षण तथा इससे बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है यह मच्छर रुके हुए साफ पानी में पनपता है लोग अपने घरों में गमले कूलर डब्बे टायर आदि में पानी जमा न होने दें।