बर्थ-डे स्पेशल: ऐसे हुई थी नवजोत सिंह सिद्धू की राजनीति में एंट्री ?

खबरें अभी तक। भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नवजोत सिद्धू आज अपना जन्मदिन मना रहे है। जन्मदिन के इस खास अवसर पर नवजोत सिद्धू को हर तरफ से शुभकामनांए मिल रही है। 20 अक्टूबर 1963 को पंजाब प्रान्त के पटियाला जिले में जन्मे सिद्धू भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और अमृतसर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रह चुके है। राजनीति के अलावा उन्होंने टेलीविजन के छोटे पर्दे पर टी.वी. कलाकार के रूप में भी अपनी एक अलग पहचान बनायी है।

नवजोत सिंह सिद्धू भारत में 1983 से 1999 तक क्रिकेट खिलाड़ी रहे। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीजेपी ने उन्हें लोकसभा का टिकट दिया। इसके बाद बीजेपी की टिकट पर सिद्धू साल 2004 में अमृतसर की लोकसभा सीट से सांसद चुने गये। वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने पहला मैच वेस्ट इंडीज़ की टीम के विरुद्ध 1983 के दौरान अहमदाबाद में खेला जिसमें वे सिर्फ़ 19 ही रन बना पाये। इसके बाद उन्हें 1987 के विश्व कप क्रिकेट की भारतीय टीम में शामिल किया गया।