Vivo Z1x ये वेरिएंट हुआ भारत में लॉन्च, जानें शुरूआती कीमत

खबरें अभी तक। हाल ही में भारत में वीवो ने अपने वीवो जेड1एक्स का 8जीबी रैम वेरियंट लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन में 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ उपलब्ध होगा। वहीं आपको बता दें कि इस नए वेरियंट के सभी स्पेसिफिकेशन पुराने मॉडल की तरह ही हैं। Vivo Z1x में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। वहीं कंपनी ने फ्लैश-इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए है। बता दें कि हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 एआईई प्रोसेसर का यूज किया गया है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.3 गीगाहर्ट्ज है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 616 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।

कैमरा की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा दिया गए है। जिसमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो सुपर वाइड एंगल कैमरा है और वह 120.4 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू  देख सकता है। वहीं अघर बात करें तीसरा कैमरा की तो यह 2 मेगापिक्सल का है जो डेपथ कैमरा भी है। कंपनी ने वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।