गेम लवर्स के लिए भारत में लॉन्च हुआ ये गेमिंग स्मार्टफोन, जानें शुरूआती कीमत

खबरें अभी तक। हाल ही में Nubia Red Magic 3S गेमिंग स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया है। बता दें कि बीते महीने यह फोन चीन में लॉन्च हुआ था। अगर बात करें इसकी शुरूआती कीमत की तो भारत में इस फोन की कीमत 35,999 रुपये रखी गई है। यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की रखी गई है।

वहीं फोन आपको सिल्वर (स्पेस ग्रे) रंग में उपलब्ध होगा। वहीं इस फोन में 6.65 इंच का फुलएचडी+ एचडीआर एमोलेड है, इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। अगर बात करें स्पीड और मल्टीटास्किंग की तो इसके लिए फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम है अगर बात करें फोन की बैटरी की तो इसकी बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्टिव है।

अगर बात करें फोन के कैमरा की तो इस फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/1.75 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।