बावल विधानसभा प्रत्याशी डॉ एमएल रंगा ने किया कई गावों का दौरा, जनता से की वोट की अपील

खबरें अभी तक। हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है। शनिवार को बावल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ एमएल रंगा ने गांव चांदपुर की ढाणी, गज्जीवास, भवाडी, बिठवाना, देवलावास छुरियावास, ड्योढई और करनावास समेत दो दर्जन से अधिक गावों कर जनता से की अपील की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने फूलमाला और पगड़ी पहनाकर रंगा का जोरदार स्वागत किया गया। गांव चांदपुर ढाणी में नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए प्रत्याशी डॉ एमएल रंगा ने कहा कि बीजेपी पूंजीपतियों की पार्टी है जबकि कांग्रेस गांव गरीब किसान की पार्टी है।

कांग्रेस महात्मा गांधी से लेकर, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी के त्याग और परित्याग कि प्रतिमूर्ति है रंगा ने कहा कि आज बीजेपी की दयनीय हालत की वजह से मोदी जी को आना पड़ रहा है अगर बीजेपी सरकार ने पांच साल तक काम कराया होता तो आज इन वीवीआईपी को आने की जरुरत नहीं पड़ती बीजेपी ने सत्ता में आने से पूर्व जो वायदे किये थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। रेवाड़ी में जेपी नड्डा आये सीएम खट्टर आये लेकिन उनकी सभा में भीड़ तक नहीं थी। रंगा ने दावा किया है कि हरियाणा में आने वाली सरकार कांग्रेस बनेगी।