योगी सरकार भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में हो रही नाकाम

खबरें अभी तक। योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने के दावे कर रही हो और उत्तर प्रदेश को भ्रस्टाचार मुक्त कराने की बात कर रही हो लेकिन योगी सरकार के दावे उन्नाव जनपद के मियांगंज साहपुर सिंधौरा ग्राम पंचायत में दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है । आपको बता दें इस ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी व पंचायत मित्र की मिली भगत से लाखों रुपये बिना काम कराए ही निकाल लिए गए और तो और पहले से लगे खड़ंजे को उखाड़ कर दूसरी जगह लगवा दिया गया जिसको नया दिखाकर लाखों रुपये गमन किये गये। उन्नाव जनपद का मियागंज ब्लाक प्रशासन जान कर भी अनजान बना रहा।

गांव में इस प्रकार से हो रहे भ्रस्टाचार से ग्रामीणों में बढ़ा आक्रोश। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के मोहलिया ग्राम में परसुराम के घर से देवीन मन्दिर तक खड़ंजा का कार्य होना था पर बिना कार्य करवाये ही लाखो रुपये निकाल लिए गए जिसकी ब्लाक से कई बार हम लोगों ने शिकायत भी की लेकिन ब्लाक स्तर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस पर शिकायत कर्ता ने उपजिलाधिकारी हसनगंज को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग । वहीं उपजिलाधिकारी ने जांच कराकर कार्यवाही कराए जाने की कही बात है।