मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चत करने के उद्देश्य से लोगों को मतदान के प्रति किया जागरुक

ख़बरें अभी तक। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने यानि मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चत करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक चलाने के लिए करनाल में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को 21 अक्तूबर को होने वाले चुनाव के लिए मतदान के प्रति जागरूक और उन्हें वोट के महत्व के बारे में जानकारी देगी।

आज करनाल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, चुनाव की रंगोली और मानव शृंखला बनाकर लोगों को एक अनोखा सन्देश दिया। कार्यक्रम में उपायुक्त विनय प्रताप के साथ अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव शिरकत की, अनीश यादव ने कहा महिलाओं को जागरूक करने के लिए आज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिला प्रशासन द्वारा वोटर को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम किये जा रहे है, ताकि इस बार लोग अधिक से अधिक मतदान करे।