चीन ने नेपाल में बड़े निवेश का किया ऐलान,बॉर्डर से काठमांडू तक सड़क बनाएगा चीन

ख़बरें अभी तक । चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिन तक भारत में रहने के बाद पड़ोसी मुल्क नेपाल पहुंचे थे. चीन ने नेपाल पर बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है. बता दें कि 23 साल बाद ये पहला अवसर था जब चीन का कोई राष्ट्रापति नेपाल पहुंचा हो. चीन ने नेपाल पर बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है, इन्हीं में से एक है रासुवागड़ी से नेपाल की राजधानी काठमांडू तक का रोड प्रोजेक्ट, इसको लेकर चीन-नेपाल की सरकार में एमओयू भी साइन हो गया है. चीन की ओर से लगातार पड़ोसी देशों में निवेश की कोशिश की जा रहा है और साथ ही अपने देश से उस देश तक सड़क मार्ग बनाने को रफ्तार दी जा रही है. नेपाल-चीन में हुए समझौते के मुताबिक, रासुवागड़ी से लेकर काठमांडू तक जो चीन सड़क बनाएगा, ये दोनों देशों में व्यापार को बढ़ाएगी.