जापान में ‘हगिबीस’ तूफान का कहर, अब तक 11 लोगों की मौत

खबरें अभी तक। जापान में लगभग 60 साल के सबसे ताकतवर तूफान ‘हगिबीस’ का कहर जारी है। इस तूफान की चपेट में आने से अब तक लगभग 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि प्रशासन ने 73 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित जगह जाने की सलाह दी है।

इस तूफान के आने के बाद देश के बड़े हिस्से में अभूतपूर्व बारिश हुई। जिसके बाद भीषण बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति देखने को मिली। वहीं अधिकारियों द्वारा दी गई रिपोर्ट में कम से कम 80 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं और कई अन्य लापता हैं।

तूफान हगिबीस के चलते केंटो और शिजुओका इलाके में 2 लाख 12 हजार घरों में बिजली सप्लाई बाधित हो चुकी है। मौसम विभाग ने इबाराकी, तोचिगी, नीगाता, फुकुशिमा और मियागी के लिए बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। तूफान जापानी कंपनियों ने 1929 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द कर दी हैं। रेल नेटवर्क को भी बंद कर दिया गया है।