फ्री रहेगी एयरटेल पर अनलिमिटेड कॉलिंग, ट्वीट कर कही ये बात

ख़बरें अभी तक। वोडाफोन-आइडिया के बाद एयरटेल ने घोषणा की है कि वह अपने यूजर्स से इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) नहीं लेगा। यानी, एयरटेल के यूजर्स को किसी दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर के नंबरों पर कॉल लगाने के कोई पैसे नहीं लगेंगे। इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज यानी आईयूसी की पिछले दो दिनों से काफी चर्चा है। इसकी शुरुआत तब हुई जब 9 अक्टूबर को रिलायंस जियो ने कहा कि अब वह यूजर्स के लिए फ्री कॉलिंग बेनिफिट खत्म कर कर रहा है। जियो ने इस घोषणा के बाद 10 अक्टूबर से दूसरे नेटवर्क्स पर की जाने वाली कॉल्स के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज करना शुरू कर दिया है। 6 पैसे प्रति सेकंड लगने वाला आईयूसी सब्सक्राइबर्स को नए रिचार्ज के बाद देना होगा। जियो के इस कदम से यूजर्स को काफी झटका लगा है। वहीं, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियां इसे बिजनस में आगे निकलने के लिए मिले एक मौके के रूप में देख रही हैं।

जियो द्वारा फ्री कॉलिंग खत्म किए जाने की घोषणा के कुछ ही घंटो बाद एयरटेल ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में एयरटेल ने कहा ‘कुछ के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का मतलब कुछ और होता है। लेकिन हमारे लिए वॉइस कॉल्स का मतलब हमेशा से वास्तव में अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स ही रहा है। अभी एयरटेल पर स्विच करें।’