हिमाचल में बारिश व बर्फबारी के बाद मंगलवार को खिली धूप, 13 व 14 को फिर बारिश के आसार

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने वाला है. पिछले दो दिनों से प्रदेश की चोटियों पर हुए हल्के हिमपात के बाद मंगलवार को धूप खिली रही . मौसम विभाग के अनुसार 13 व 14 अक्तूबर को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. प्रदेश के ऊपरी इलाकों बर्फबारी होने से कई जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. मंगलवार को राजधानी शिमला में मौसम साफ रहा. हालांकि बीच-बीच में हल्के बादल भी छाए रहे. मौसम साफ रहने के बाद अब किसानों ने भी राहत की सांसे ली है. बता दें कि पिछले दो दिनों में कुल्लू व लाहौल स्पीति के पहाड़ाे पर बर्फबारी हुई थी. बर्फबारी से बंद हुआ रोहतांग दर्रा आज वाहनों के लिए बहाल हो गया. रोहतांग दर्रे में आधा फीट से अधिक बर्फ़बारी हुई है. हालांकि मनाली प्रशासन ने बीआरओ और स्थानीय युवाओं के सहयोग से रोहतांग दर्रे में फंसे 150 वाहनों को कल की निकाल लिया था, जिससे सड़क भी बहाल हो गई थी.