आज चंडीगढ़ में होगा दुनिया के सबसे ऊंचे रावण का दहन, 20 लाख की लागत से हुआ है तैयार

देश भर में दशहरे की धूम देखने को मिल रही है. बात करें चंडीगढ़ की तो यहां दुनिया का सबसे बड़ा रावण दहन के लिए रखा गया है. ये रावण 221 फीट ऊंचा है. इस रावण को खड़ा करने में करीब 12 घंटे का वक्त लगा. इसे चंडीगढ़ की धनास कॉलोनी के परेड ग्राउंड में खड़ा कर दिया गया है. जिसका आज दहन किया जाएगा.

रावण के पुतले को बनाने के लिए तेजिंदर चौहान का नाम अब तक पांच बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो चुका है. तेजिंदर ने बताया कि 2011 में 175 फुट ऊंचा पुतला बनाकर पहली बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था. उसके बाद 2012 में 180 फीट और 2013 में 185 फीट, 2014 में 190 फीट, 2015 में 200 फीट और 2018 में 210 फीट ऊंचा रावण बनाया था. इस पुतले का निर्माण 15 अप्रैल से शुरू किया गया था. इसे बनाने में 20 लाख रुपए का खर्च आया था.