राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल व बास्केटबॉल स्पर्धा में दो छात्र चयनित

खबरें अभी तक। जिला मुख्यालय कुल्लू स्कूल के दो छात्र विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य भीम कटोच ने बताया कि 10वीं कक्षा के छात्र जसनीत ने कुल्लू में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके चलते जसनीत का चयन राष्ट्रीय स्तर की बास्केटवॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इसके अलावा प्लस वन के छात्र विशाल ठाकुर ने कांगड़ा के ज्वाली में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल में सराहनी प्रदर्शन के चलते राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। उन्होंने बताया कि विशाल ठाकुर अंडमान में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

वहीं, उन्होंने बताया कि प्लस वन आटर्स के छात्र कुशाल ठाकुर ने भी गत दिनों राष्ट्रीय स्तर पर उतराखंड में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के प्रथम लीग में तीन मैचों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर जिला व स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य भीम कटोच, डीपीई असीम राणा व डीआआई रविंद्र सहित अन्य शिक्षकों ने तीनों छात्रों की इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।