हाफिज सईद ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ लाहौर हाई कोर्ट में दायर की अपील

ख़बरें अभी तक । लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ लाहौर हाई कोर्ट में अपील दायर की है. लाहौर हाई कोर्ट की दो सदस्यीय बेंच ने सुनवाई के बाद पाकिस्तान की पंजाब सरकार और आतंकवाद रोधी विभाग से जवाब तलब किया है. कोर्ट ने हाफिज की याचिका को स्वीकार भी कर लिया है. मामले की सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी.पाकिस्तानी मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस आसिम खान और जस्टिस ए. जावेद घराल की पीठ ने यह मंजूरी दी. सईद और अन्य आरोपियों के वकील ने कहा कि एक ही तरह की चौबीस एफआईआर दर्ज की गई हैं.