हरियाणा चुनाव : अशोक तंवर ने पार्टी की सभी कमेटियों से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में कलह

ख़बरें अभी तक । हरियाणा कांग्रेस में मचा घमासान रूकने का नाम नहीं ले रहा है. चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए है. इसके बाद अब अशोक तंवर ने भी अपने तेवर भी दिखाने शुरू कर दिए है. चुनाव सर पर है, लेकिन कांग्रेस में सब कुछ ठीक देखने को नही मिल रहा है. हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रहे अशोक तंवर ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी की सभी कमेटियों से इस्तीफा दे दिया है. इस दौरान उन्होंने हुड्डा गुट पर जमकर निशाना साधा. तंवर ने बताया कि उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिख कांग्रेस की सभी कमेटियों से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि अशोक तंवर को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाने के बाद तंवर व हुड्डा में शीत वार चल रहा है. बुधवार को अशोक तंवर अपने समर्थकों के साथ सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे थे. इसके बाद देर रात कांग्रेस ने अपने 84 प्रत्याशियों के नाम जारी किए. वीरवार को कांग्रेस ने 6 उम्मीदवार की बची लिस्ट को भी जारी कर दिया. टिकट के आवंटन में हुड्डा का दबदबा ज्यादा रहा. इसके बाद अशोक तंवर ने अपना रूख दिया दिया है.