दिवाली पर अब आसानी से खरीद पाएगें गाड़ी , जानिए सरकार का फैसला

ख़बरें अभी तक।  दिवाली से पहले सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. दिवाली पर लोगों को अब कार खरीदने के लिए अधिक पैसे नहीं देने होगें. हाल ही में सरकार की तरफ से हुई GST काउंसिल की 37वीं बैठक में कई अहम फैसले लिए गए थे, जो कि आज से लागू हो गए हैं. जीएसटी काउंसिल ने 28 फीसदी के जीएसटी के दायरे में आने वाले 10 से 13 सीटर वाली पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर सेस को घटा दिया गया है. अब पेट्रोल से चलने वाली 1200cc वाली गाड़ियों पर सेस दर एक फीसदी और 1,500cc से चलने वाली डीजल गाड़ियों की तीन फीसदी सेस सर कर दी गई है. दोनों तरह के वाहनों पर मौजूदा सेस दर 15 फीसदी है जबकि GST दर 28 फीसदी है. बताया जा रहा है कि मारुति सुजुकी ने ऑल्टो 800, ऑल्टो K10, स्विफ्ट डीजल, सेलेरियो, बलेनो डीजल, इग्निस, डिजायर डीजल, टूर एस डीजल, विटारा ब्रेज़ा और एस-क्रॉस की कीमतों में फ्लैट 5000 हजार रुपये कम कर दिए हैं.