इस वजह से आज भारतीय शेयर बाजार में नहीं हुआ कारोबार, जानिए वजह

ख़बरें अभी तक । भारतीय शेयर बाजार में 2 अक्‍टूबर को कारोबार नहीं हुआ. सप्‍ताह के तीसरे दिन गांधी जयंती की वजह से शेयर और कमोडिटी बाजार बंद हैं. इसके बाद 8 अक्‍टूबर यानी अगले मंगलवार को दशहरा की वजह से बाजार बंद रहेंगे. बताते चलें कि शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुए. सेंसेक्स 361.92 अंक यानी 0.94 फीसदी घटकर 38,305.41 अंक पर रहा. इस वजह से निवेशकों के 1.80 लाख करोड़ रुपये डूब गए. इसी तरह निफ्टी 114.55 अंक यानी एक फीसदी गिरकर 11,359.90 अंक पर बंद हुआ. पिछले तीन सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 684.33 अंक यानी 1.76 फीसदी और निफ्टी 211 अंक यानी 1.83 फीसदी नुकसान में रहा है.