वाहनों के खड्ड में फंसने के कारण लोगों को आ रही आवाजाही में दिक्कत

ख़बरें अभी तक। पांवटा साहिब के अंबोया, राजपूर नेघेता, टारु, कलाथा, बनोर व शिवा सहित 7 पंचायतों को पौंटा साहिब से जोड़ने वाले अंबोया खड्ड में पुल ना होने की वजह से आए दिन छोटे-बड़े वाहन खड्ड में फंस रहे हैं। थोड़ी सी बारिश आने पर यहां छोटे वाहन इस खड्ड में फंस जाते हैं। जिस कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हर नेता इस खड्ड को लेकर पुल बनाने का वादा तो कर देते हैं। मगर अभी तक भी इस खड्ड पर कोई पुल नहीं बन सका जिस कारण हजारों स्थानीय निवासियों को आए दिन समस्या का सामना करना पड़ता है।

ऐसा ही नजारा मंगलवार सुबह देखने को मिला जब बारिश के समय यहां से गुजरने वाली 108 एंबुलेंस इस खड्ड में फस गई। जिसे बड़ी मुश्किल से यहां से निकाला गया गनीमत रही कि उस समय 108 एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था नहीं तो कोई अनहोनी घटना भी घट सकती थी। मगर इस बात को यदि भविष्य से जोड़ा जाए और कभी रात के समय बारिश तेज आ जाए और क्षेत्र में 108 एंबुलेंस के सहारे किसी मरीज को पांवटा साहिब रेफर किया गया तो यह घटना कहीं ज्यादा भयानक भी साबित हो सकती है।