उत्तराखंड : सड़कों पर मानसून की मार, पुनर्निर्माण में आएगा करोडों का खर्च

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड में इस बार मानसून अभी तक जारी है। लगतार बरसात के कारण राज्य मे भारी नुकसान हुआ है। बारिश और भू-स्खलन से राज्य की सड़के सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। अभी प्रदेश में करीब 93 सड़कें बंद पड़ी हुई है, जिसमें से सड़कें तो ऐसी हैं जो अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गई हैं. इनमें दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली कुछ मुख्य सड़कें भी शामिल हैं।

सड़कें बंद होने की वजह से लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि मौसम साफ होने के बाद ही सड़के खुल सकती है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग का कहना है कि इन सभी सड़कों के पुनर्निमार्ण कार्य के लिए करीब 41 करोड़ रुपये की आवश्यकता है।

विभाग प्रमुख हरिओम शर्मा के अनुसार 25 करोड़ की एक और डिमांड शासन को भेजी गई है. ये पैसा मिलने के बाद ही सड़कें खोली जा सकेगी। पीडब्ल्यूडी विभाग के अनुसार इस पूरे मानसून काल में टूटी सड़कों, पुलों को पहले जैसी स्थिति में लाने के लिए 200 करोड़ रुपये के बजट की जरूरत है। तो ऐसे में ये तय है कि कि बजट मिलने में जितनी देरी होगी उतने लम्बे समय तक लोगों की मुश्किलें भी बनी रहेंगीं।