मारुति सुजुकी आज अपनी मिनी क्रॉस हैचबैक ‘S Presso’ भारतीय बाजार में करेंगी लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स

खबरें अभी तक। देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी आज अपनी मिनी क्रॉस हैचबैक ‘S Presso’ को भारतीय बाज़ार में लांच करने वाली है। 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस S Presso का मुकाबला रेनो की क्विड से होगा। कंपनी की यह कार BS6 उत्सर्जन मानकों पर होगी। अगर बात करें कार की शुरूआती कीमत की तो शुरुआती कीमत तकरीबन 4 लाख रुपये होने के कयास लगाए जा रहे है। एंट्री लेवल श्रेणी की इस कार के साथ मारुति को उम्मीद है कि कंपनी अपनी बिक्री बढ़ाने में कामयाब होगी। 4 मीटर से छोटी कारों के बाज़ार में इस नए मॉडल से त्योहारी मौसम के दौरान मारुति सुस्त पड़ी कार बिक्री को बढ़ाने की ओर एक कदम बढाया है।

चार ट्रिम लेवल – स्टैंडर्ड, LXi, VXi और VXi+ के अलावा मारुति अपनी मिनी क्रॉस हैचबैक को कुल 9 वेरिएंट्स में उतारने पर विचार कर रही है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स भी दिया जाएगा।इतना ही नही बल्कि इस कार में नए सेफ्टी फीचर्स को भी एड किए गए है।

वहीं मारुति सुजुकी ‘S Presso’ को उन युवाओं को ध्यान में रखकर भी बनाया गया है जो पहली बार कार खरीदने की सोच रहे है। कार के डिजाइन को इस तरीके से रखा गया है कि यह सामने से देखने में मिनी SUV जैसी दिखाई पड़ती है।