UNGA में पीएम मोदी ने अपने 17 मिनट के भाषण में दिए बड़े संदेश

खबरें अभी तक। पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने भाषण में पाकिस्तान का सीधे तौर पर नाम तो नहीं लिया. लेकिन पाकिस्तान को कड़ा संदेश जरूर दिया। पीएम ने अपने संबोधन में विकास, शांति, जन कल्याण पर ज्यादा जोर दिया. दुनिया के सबसे बड़े मंच पर दिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने जिस शब्द का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया. वो भारत रहा. 17 मिनट के अपने भाषण में पीएम मोदी ने 25 बार भारत शब्द का जिक्र किया. उन्होंने भारत के विकास और सरकार की योजनाओं की बात कही. उन्होंने जल संचय, बिजली, आर्थिक विकास के मुद्दों को भी छुआ.

इसके अलावा पीएम मोदी ने 23 बार दुनिया शब्द का इस्तेमाल किया. पिछले 5 सालों में भारत की उपलब्धि के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ने और पर्यावरण को बचाने के लिए दुनिया क्या कर सकती है. उन्होंने दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र के रूप में अमेरिका के विकास के बारे में बात की. उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच समानताओं की बात की.