26 और 27 सितंबर को होने वाली बैंकों की हड़ताल रद्द, बैंकर्स की मांगे मानी गई

हाल ही में बैंकों की हड़ताल की चर्चाए थी. लेकिन बैंक यूनियनों के अधिकारियों और वित्त सचिव के बीच हुई मीटिंग में फैसला ले लिया गया है. ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कनफेडरेशन (AIBOC), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ,इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स यूनियनों के अधिकारियों ने लिया बैठक में हिस्सा था.

जिसके बाद कर्मचारियों की मांग को देखते हुए वित्त सचिव ने वेतन वृद्धि की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दे दिया है. वहीं बैंकों के विलय के मुद्दे पर चर्चा करके हल निकालने की बात की है. जिसके बाद से कर्मचारियों ने हड़ताल ना करने का फैसला लिया है. जिसके बाद हड़ताल रद्द होने से लोगों को राहत मिली है