पूरे उत्तर प्रदेश में आज 108-102 एंबुलेंस की हड़ताल जारी

ख़बरें अभी तक। 108-102 एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडेय और जिला अध्यक्ष हरदोई सलिल अवस्थी के आह्वान पर हरदोई में 108-102 के कर्मचारी हड़ताल पर, कर्मचारियों का आरोप एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी के द्वारा किया जा रहा कर्मचारियों का शारीरिक और मानसिक तौर पर शोषण।

उनका कहना है कि कंपनी समय से वेतन नहीं देती है और प्रतिदिन 12-13 फर्जी केस करने का दबाव डालती है और केस न करने की स्थिति में नौकरी से निष्कासित करने की धमकी देती है और 24 घंटे दिन रात कार्य कराया जाता है। कर्मचारियों की प्रमुख मांगे गृह जनपद में तैनाती हो और श्रम विभाग के नियमानुसार समान वेतन मिले और 8 घंटे ड्यूटी कराई जाए मासिक वेतन तय तारीख में आए फर्जी केस का प्रेशर खत्म हो और पायलट प्रोजेक्ट खत्म हो प्रत्येक वर्ष 12 परसेंट इंक्रीमेंट हो।