Howdy Modi कार्यक्रम में धारा 370 को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात, जानिए

खबरें अभी तक। ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम के दौरान  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NRG स्टेडियम में मौजूदा लोगों से एक अपील की। बात ये थी कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को लेकर कुछ बात कही। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारी पार्टी के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं था फिर भी यह बिल पास हुआ। राज्यसभा और लोकसभा से यह विधेयक बहुमत से पास हुआ।

इसी के मद्देनजर पीएम ने कहा कि मैं चाहता हूं कि आप लोग भारतीय सांसदों के सम्मान में खड़े हो जाएं। इसके तुरंत बाद पीएम मोदी की एक आवाज पर सभी लोग खड़े हो गए।

आपको बता दें कि जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर मोदी ने कहा कि इस धारा ने जम्मू , कश्मीर और लद्दाख को विकास और समान अधिकारों से वंचित रखा जा रहा था। पीएम ने कहा कि ‘अब भारत के संविधान के अनुसार जो अधिकार बाकी भारतीयों को दिए गए हैं, वहीं अधिकार अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की जनता को मिल गए हैं। वहां की महिलाओं, बच्चों, दलितों के साथ हो रहा भेदभाव खत्म हो गया है।’

पीएम पाक पर तंज कसते हुए आगे कहा है कि ‘अमेरिका में 9/11 हो या मुंबई में 26/11 हो, उसके साजिशकर्ता कहां पाए जाते हैं, ये सब जानते हैं।’ उन्होंने कहा कि  ‘भारत में बहुत कुछ हो रहा है, बहुत कुछ बदल रहा है और बहुत कुछ करने के इरादे लेकर हम चल रहे हैं। हमने नए challenges तय करने की और उन्हें पूरा करने की एक जिद ठान रखी है।’