हमीरपुर में ईको फ्रैंडली लिफाफे इस्तेमाल करने के लिए लोगों को किया जा रहा प्रेरित

ख़बरें अभी तक: हमीरपुर शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर परिषद ने प्रयास तेज कर दिए है और इसी के चलते अब शहर मे ईको फ्रैंडली लिफाफे का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। बता दें कि गुजरात से मक्की की पतों से बने लिफाफे हमीरपुर पहुंच  रहे है जिनका प्रयोग करने से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा क्योंकि यह लिफाफे 180 दिनों में अपने आप ही मिटटी में मिल जाते हैं। वायो डिग्रेडेबल लिफाफे मक्की के पत्तों से बने हुए होते है और इनसे पर्यावरण को कोई खतरा नहीं होता है।

इन लिफाफों के प्रयोग के लिए शहर के दुकानदारों को प्रेरित किया जा रहा है। वहीं इन लिफाफों की कीमत भी बहुत कम है और पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे यह लिफाफे बहुत ही जरूरी है। समनवन्यक विकास शर्मा ने बताया कि इन इको फ्रैंडली लिफाफों से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा क्योंकि यह लिफाफे 180दिनों में अपने आप ही मिटटी में मिल जाते है। इन लिफाफों के प्रयोग के लिए शहर के दुकानदारों को प्रेरित किया जा रहा है। वहीं इन लिफाफों की कीमत भी बहुत कम है और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह लिफाफे बहुत ही जरूरी है।