उत्तरप्रदेश में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी

खबरें अभी तक।  उत्तरप्रदेश में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। हापुड़ जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के टेक्सटाइल इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं पुलिस दो अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे थे जैसे ही पीड़ित की ओर से लूट की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने तुरंत बदमाश का पीछा किया और पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के टेक्सटाइल इंडस्ट्रियल एरिया में बदमाशों को घेर लिया।

बदमाशो ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें पिलखुवा कोतवाली प्रभारी अश्विनी कुमार के सीने में गोली लगी। बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी होने के चलते वे बाल-बाल बच गए। वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैर में गोलियां लगी। जिसके बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है।