मोदी जी फेल हुए डिजिटल इंडिया बनाने में

खबरें अभी तक। खन्ना: देश को डिजिटल इंडिया बनाने में मोदी सरकार बुरी तरह फेल हो गई है। पूरे देश में आज ईवे-बिल लागु कर दिया गया था जिसमें एक राज्य से दूसरे राज्यों में एवं कुछ प्रदेशों में राज्य के भीतर बिक्री किए जाने के मामले में माल की गाड़ियों को सड़क पर उतारने से पहले विभाग की वेबसाइट पर जाकर ईवे-बिल जारी करना था।

आज दोपहर 12 बजे ही विभाग की साइट क्रैश हो गई एवं व्यापारियों द्वारा ईवे-बिल जारी नहीं किया जा सका जिससे देश में माल से भरी हजारों गाडिय़ां जाम हो गई।

विभाग की वेबसाइट हैल्पलाइन पर बताया गया कि तकनीकी कारणाों से साइट बंद हो गई है लेकिन 3 बजे के करीब कुछ व्यापारियों के लिए साइट पर सुविधा मिलने लगी परंतु सर्वर धीमी गति से चलने लगा।

उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार द्वारा ऐसी ही व्यवस्था में जब ई-ट्रिप साईट बंद हो जाती थी तो तुरंत साइट पर संदेश आ जाता था कि व्यापारी अपनी-अपनी गाडिय़ां बिना ई-ट्रिप के भेज सकते हैं जिससे व्यापारियों को कोई परेशानी नहीं होती थी लेकिन केन्द्र सरकार की ईवे-बिल व्यवस्था में ऐसा कोई संदेश नहीं दिया जा रहा है जिससे देश में लाखों व्यापारी परेशान हो रहे हैं ।