मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध उग्र हुए किसान, बाइकों को किया आग के हवाले

ख़बरें अभी तक। भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने आज मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया है. किसानों ने पहले हरिद्वार रोड स्थित गांव से लेकर रुड़की तक एक रैली निकाली जिसमे सैकड़ो किसानों ने भाग लिया. किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट विरोध किया. इस मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा तभी अचानक से कुछ किसान आक्रमक हो गए और उन्होंने मौके पर मौजूद दो बाइकों में आग लगा दी. आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही मिनट में दोनों बाइक जल कर राख हो गई.

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के द्वारा नए मोटर व्हीकल एक्ट और गन्ना भुगतान को लेकर आज महापंचायत बुलाने का एलान किया हुआ था. प्रशासन के द्वारा किसानों को मनाने का काफी प्रयास भी किया गया था. लेकिन किसान अपनी बात पर अड़े रहे और आज महापंचायत बुलाई गई. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष पदम रोड का कहना है कि किसानों का गन्ना भुगतान नही हुआ है, इसीलिए उनके पास नए मोटर व्हीकल कानून के 20 हजार रुपये भरने के लिए पैसे नही है. ऐसे में बाइक रख कर किसान क्या करते इसीलिए नाराज किसानों ने दो बाइको में आग लगाई है.