सऊदी तेल संयंत्र तबाह, ईरान पर हमला कर सकता है अमेरिका

ख़बरें अभी तक । सऊदी अरब में अरामको तेल संयंत्र पर हुए हमले के बाद ईरान-अमेरिका के बीच तनातनी और बढ़ गई है. अमेरिका सऊदी तेल संयंत्र में हुए हमले में ईरान का हाथ होने की आशंका जता रहा है. अमेरिकी इंटेलिजेंस का हवाला देते हुए ट्रंप ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की चेतावनी जारी की है. ट्रंप ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, सऊदी अरब की तेल आपूर्ति पर हमला किया गया. हमें हमले के दोषी की जानकारी है लेकिन हम सऊदी से इसकी पुष्टि होने का इंतजार कर रहे हैं. हमारी सेना पूरी तरह से तैयार है.अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शनिवार को कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी तेल आपूर्ति कंपनी पर हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि इसका कोई सबूत नहीं है कि हमला यमन से किया गया. हालांकि, माइक पोम्पियो और सऊदी अरब ने सीधे तौर पर ईरान का नाम नहीं लिया है.