जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर बोले CJI, जरुरत पड़ी तो खुद जाऊंगा श्रीनगर

ख़बरें अभी तक। सुप्रीम कोर्ट  में सोमवार को जम्मू-कश्मीर में हिरासत में लिए जा रहे बच्चों को लेकर सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता ने कोर्ट में कहा कि कश्मीर में 10 से 18व साल के बच्चों को हिरासत में लिया जा रहा है. इस चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट में याचिका दायर करने को कहा, साथ ही हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से रिपोर्ट मांगी है.

चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर लोग राज्य में हाईकोर्ट का रुख नहीं कर पा रहे हैं और अपनी बात नहीं कह पा रहे हैं तो ये काफी गंभीर मामला है, अगर जरूरत पड़ी तो मैं खुद श्रीनगर का दौरा करूंगा. चीफ जस्टिस ने कहा कि वह खुद इस मसले पर विस्तार से जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के जस्टिस से बात करेंगे.