शिमला: राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने प्रदेश सरकार से खाली पड़े बैकलॉग को भरने की रखी मांग

 ख़बरें अभी तक: शिमला में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने प्रदेश सरकार से 1995 से लेकर खाली पड़े बैकलॉग को भरने की मांग उठाई है. दृष्टिहीन संघ के राष्ट्रीय संयोजक कुलदीप ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री हर बार हमें हमारी मांगे पूरी करने का आश्वासन ही देते हैं. लेकिन बाद में इनके कार्यालय से हमारे पत्रों का उत्तर तक नहीं मिलता और न ही हमारे लिखे पत्रों की स्थिती बताई जाती है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने 2012 से तो निगम की बसों में दी जाने वाली निशुल्क यात्रा को भी बंद कर दिया है. न्यायालय ने दिव्यांगों के लिए 3 फीसदी नौकरियों में आरक्षण दिया है जिसमें दृष्टिहीनों का 2, एक फीसदी है जोकि खाली पड़ा है. जिसके चलते संघ ने चेतावनी दी है कि अगर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सभी विभागों के सचिवों के साथ हमारी बैठक नहीं होती है तो 1 महीने बाद संगठन प्रदेश में अपना अनिश्चित कालीन आंदोलन करेगा. इस बार ये आंदोलन करो या मरो वाला होगा