जयराम सरकार की आज मंत्रीमंडल बैठक, कई जनहित के निर्णयों पर चर्चा संभव

ख़बरें अभी तक: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज सुबह 10 बजे हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है। बैठक में मेधावियों के लिए लैपटॉप खरीद नए सिरे से करने पर फैसला हो सकता है। प्रदेश के दो मेडिकल  कॉलेज आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कालेज को छोड़कर अन्य चारों मेडिकल कालेज के प्रोफेसरों की सेवानिवृत्ति उम्र को 65 से 68 साल करने का भी निर्णय हो सकता है। इसके अलावा विभिन्न विभागों में अलग- अलग श्रेणी के पदों को भरने पर भी सरकार निर्णय लेगी।

बता दें कि प्रदेश की धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तिथियों के ऐलान की संभावना को देखते हुए बैठक में कुछ अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी हो सकते हैं। प्रदेश के स्कूलों-कॉलेजों में पढ़ने वाले 9,700 मेधावियों को लैपटॉप देने में लगतार हो रही देरी का फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में हो सकता है। शिक्षा विभाग ने लैपटॉप के टेंडर दोबारा करवाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है। मंत्रिमंडल को अब फैसला लेना है कि योजना के तहत दिए जाने वाले लैपटॉप के लिए पहले हुए टेंडर रद्द करने हैं या चयनित कंपनियों को ही सप्लाई का ऑर्डर देना है।