पानीपत पशु डेयरी में व्यक्ति ने किया सुसाइड ,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

खबरें अभी तक। पानीपत के कालखा निवासी हरेंद्र ने गांव जाटल की पशु डेयरी में संदिग्ध परस्थितियों में आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप हे की गुलशन पशु डेयरी संचालक लगातार हरेंद्र को मानसिक रूप से परेशान करता था। उसे घर भी नहीं जाने देता था जिससे हरेंद्र परेशान रहता था। जिसके चलते हरेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पशु डेयरी संचालक व उसके दो बेटो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पानीपत के गांव जाटल में स्थित गुलशन पशु डेयरी में काम करने वाले हरेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, परिजनों ने आरोप लगाए की पशु डेयरी संचालक गुलशन व् उसके दो बेटे हरेंद्र को काफी परेशान करते थे ,जिससे हरेंद्र परेशान रहता था , परिजनों ने आरोप लगाए की पशु डेयरी संचालक हरेंद्र को खाने के लिए भी परेसान करता था, जिसके चलते तंग आकर हरेंद्र ने फांसी लगा ली ,पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की गहनता से जांच शुरू की, फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया गया हे ।