सीबीआई एक विशेष दल के नेताओं पर कर रही कार्रवाई: हरीश रावत

ख़बरें भी तक। देशभर में जिस तरह से सीबीआई और ईडी कांग्रेसी नेताओं पर अपना शिकंजा कस रही है और अब तक कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज चुकी है, तो वहीं इस कड़ी में अब सीबीआई की नजर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमत्री हरीश रावत पर भी है। हरीश रावत अपनी तत्कालीन राज्य सरकार बचाने के मामले में आरोपों के घेरे में है और किसी भी वक्त सीबीआई हरीश रावत पर मुकदमा दर्ज कर सकती है। इसको लेकर हरीश रावत ने केंद्र सरकार और सीबीआई पर तंज कसते हुए कहा कि आज के समय में असहमतियों का गला घोटा जा रहा है। केंद्र सरकार राजनीतिक दल को दबाने के लिए नेताओं पर कार्रवाई कर रही है और यह एक षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस आने वाले वक्त में मजबूती के साथ खड़ी नजर आएगी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर हरीश रावत ने मीडिया पर भी कई सवालिया निशान लगाए।

हरीश रावत का कहना है कि हमे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और संविधान के अंदर जो भी हमारे अधिकार है। अपनी रक्षा के लिए वह हम जरूर उठाएंगे सीबीआई हमारी देश की एक प्रमुख संस्था है। सीबीआई से लोगों को बहुत अपेक्षाएं है हम सीबीआई के साथ हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। मगर हम सीबीआई से इतना जरूर आग्रह करेंगे सीबीआई हमारे मामले में कुछ भी कार्रवाई करने से पहले लोगों को यह तो बता दें कि आखिर कौन सी चोरी कौन सी डकैती और कौन सा अपराध ऐसा है, जिसके लिए मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है, क्योंकि डकैती तो मेरे ही घर में हुई मेरे ही घर का माल चोरी हुआ मुझको मुकदमा दर्ज कराना चाहिए था। पकड़ना तो सीबीआई को उसको चाहिए जिनके घर में माल है और जिनके घर में माल है वह मुझे ही चोर बता रहे हैं।