हिमाचल में अभी फिर बरस सकते है बादल, मौसम विभाग का पुर्वानुमान

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में आने वाले दिनों में बारिश होनी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार 20 सिंतबर तक प्रदेश के कई ईलाकों में बारिश हो सकती है. बरसात के मौसम में हिमाचल में बारिश से पहले की काफी नुकसान हुआ है, अब मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिर से बादल बरस सकते है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 18 सितंबर को मैदानी और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश होने के साथ ही प्रदेश में मौसम काफी ठंडा हो सकता है. प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान शिमला 16.9, सुंदरनगर 22.0, भुंतर 19.8, कल्पा 11.6, धर्मशाला 20.0, ऊना 25.0, नाहन 17.5, केलांग 10.0, पालमपुर 18.0, सोलन 20.2, मनाली 13.6, कांगड़ा 21.1, मंडी 21.0, बिलासपुर 24.0, हमीरपुर 23.9, चंबा 19.7, डलहौजी 15.7 और कुफरी 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.