कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने उद्योग मंत्री पर साधा निशाना, कहा खनन पर कार्रवाई मात्र आंखों में धूल झौंकने वाली

ख़बरें अभी तक: उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर द्वारा ऊना में खनन के खिलाफ की गई छापेमारी को लेकर कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने उद्योग मंत्री पर निशाना साधा है। रायज़ादा ने कहा कि उद्योग मंत्री की कार्रवाई मात्र लोगों की आँखों में धुल झौंकने वाली थी। रायजादा ने कहा कि विक्रम ठाकुर तो काम करना चाह रहे है, लेकिन ऊना जिला के भाजपा नेता व उनके रिश्तेदार खनन में लिप्त है, जिसके कारण विक्रम ठाकुर भी मजबूर है। रायजादा ने कहा कि मौके पर कई टिप्पर और जेसीबी मशीने पाई गई लेकिन उद्योग मंत्री ने मात्र 4-5 टिप्पर ही पकड़े। रायजादा ने कहा कि कांग्रेस खनन, शराब और नशा माफिया के सख्त खिलाफ है और माफिया के खिलाफ कांग्रेस की जंग जारी रहेगी।

ऊना में खनन को लेकर जहाँ उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर खुद एक सप्ताह में दो बार खनन क्षेत्रों में दबिश दे चुके है वहीं बावजूद इसके भी विपक्ष का सरकार पर हमला जारी है। ऊना सदर से कांग्रेस के विधायक सतपाल रायजादा ने उद्योग मंत्री की कार्रवाई को मात्र लोगों की आँखों में धुल झौंकने वाला बताया है। रायज़ादा ने कहा कि उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने जिस दिन कार्रवाई की उस समय मौका पर दर्जनों टिप्पर और जेसीबी मौजूद थी लेकिन कार्रवाई मात्र कुछ एक वाहनों पर ही हुई। रायज़ादा ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उद्योग मंत्री तो खनन के खिलाफ कार्रवाई करना चाह रहे है लेकिन भाजपा नेता व उनके रिश्तेदारों के खनन में लिप्त होने के कारण वो भी मजबूर है। रायजादा ने विक्रम ठाकुर को सलाह देते हुए कहा कि उद्योग मंत्री आप है, खनन विभाग का जिम्मा आपके पास है और जनता को जवाब भी आपको ही देना है। इसलिए विक्रम ठाकुर ढीली ढाली कार्रवाई न करके खनन माफिया पर सही मायने में एक्शन लें। रायजादा ने कहा कि कांग्रेस हर तरह के माफिया के खिलाफ है और माफिया के खिलाफ कांग्रेस की जंग जारी रहेगी।