हिमाचल सरकार का बड़ा कदम, री-साइकिल न होने वाले प्लास्टिक को खरीदेगी सरकार

ख़बरें अभी तक: हिमाचल प्रदेश को प्लास्टिक कचरा मुक्त करने के उद्देश्य से हिमाचल सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। बता दें कि सरकार अब रि-साइकल न होने वाले प्लास्टिक को खरीदेगी। इस प्रक्रिया को कैसे किया जाएगा और प्लास्टिक किस दाम पर और कहां खरीदा जाएगा, इसका प्रस्ताव पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने तैयार किया है। साथ ही इसे वित्त विभाग को अनुमति के लिए भी भेज दिया है।

वित्त विभाग की मंजूरी के बाद प्रस्ताव कैबिनेट में जाएगा, जहां से अंतिम निर्णय के बाद प्रदेश में यह लागू होगा। बता दें कि 1999 में प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लगाने वाले देश के पहले राज्य हिमाचल प्रदेश ने अब चिप्स, कुरकुरे, नमकीन और बिस्कुट जैसे विभिन्न उत्पादों की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक से भी प्रदेश को मुक्त करने की तैयारी कर ली है।