मुठभेड़ में मारे गए आतंकी का शव लेने आए पाकिस्तानी, सफेद झंडे दिखाकर शव ले जानें की ली अनुमति, वीडियो वायरल

खबरें अभी तक। जम्मू-कश्मीर  से आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान में बौखलाहट वाला माहौल साफ आंका जा सकता हैं। इसी के चलते पाकिस्तान बौखलाहट में पिछले कुछ दिनों से लगातार युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है। वहीं  जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना भी लगातार फायरिंग कर रही है। इसी हमले के दौरान भारतीय सुरक्षाबलों ने 10 और 11 सितंबर को पाकिस्तान के 2 सैनिकों को ढेर कर दिया था। इस हमले को महज एक सप्ताह बीता था कि अब पीओके के हाजीपुर सेक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी फौजी सफेद झंडा दिखाकर अपने जवानों के शव ले जाते नजर आ रहे हैं।

भारतीय सेना के सूत्रों की मानें तो सुरक्षाबलों ने 10-11 सितंबर को हाजीपुर सेक्टर में सिपाही गुलाम रसूल को ढेर कर दिया था। रसूल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला था। पाकिस्तानी सेना जब अपने सैनिक का शव ले जाने की कोशिश कर रही थी, इसी दौरान एक और सैनिक मारा गया। पाक सैनिक पिछले दो दिनों से लगातार अपने सैनिकों के शव ले जाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे। बताया जाता है कि 13 सितंबर को पाक सैनिक सफेद झंडा दिखाकर आए और अपने सैनिकों के शवों को ले गए। वहीं भारतीय सेना ने इसका सम्मान करते हुए शवों को ले जाने की अनुमति दे दी।