सड़कों को साफ सुथरा रखने के लिए इटली से मंगवाई गई ब्रूमिंग मशीन

ख़बरें अभी तक। रेवाड़ी शहर की सड़कों को साफ सुथरा रखने के लिए इटली से डेढ़ करोड़ की ब्रूमिंग मशीन मंगवाई गयी है। जिसका आज रेवाड़ी विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया। अग्रसेन चौक से भाड़ावास गेट तक इस मशीन का ट्रायल लिया गया। फ़िलहाल यह मशीन नगर परिषद् कार्यालय में रखी गयी है। विधायक कापड़ीवास कि रेवाड़ी की सड़को पर धूल मिट्टी उड़ने के कारण लोगों को काफी परशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब इस मशीन के आने से इस समस्या से निजात मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि यह रेवाड़ी के लिए ख़ुशी की बात है कि यह मशीन रेवाड़ी नगर परिषद् को ही मिली है।

विधायक ने हरी झंडी दिखाकर मशीन को ट्रायल के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद् ईओ मनोज यादव समेत नगर परिषद् स्टाफ के साथ शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। दरहसल सरकार की ओर से दो साल पहले नगर परिषद् रेवाड़ी को सफाई के लिए स्पेशल बजट दिया गया था इस दो करोड़ रुपए के बजट में एक करोड़ 56 लाख रूपए की स्वीपिंग मशीन खरीदी गयी। नप अधिकारियो का दावा है कि रेवाड़ी के अलावा कुछ नगर निगम को छोड़कर अभी तक किसी नगर परिषद् या नगर पालिका के पास भी यह मशीन नहीं है।