हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. उम्मीदवार परिणाम एसपी कार्यालय में देख सकते है. परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का अब पर्सनलिटी टेस्ट लिया जाएगा. यह परीक्षा 38 हजार 214 उम्मीदवारों ने दी थी। जबकि इसमें 1022 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे थे.

12705 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए उत्तीर्ण हुए है. जिसमें 10 हजार 122 पुरुष और 2477 महिला उम्मीदवार और कांस्टेबल चालक पद के लिए 106 उम्मीदवार शामिल हैं. जिला मुख्यालय ने परीक्षा परिणाम को सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को भेज दिया है. आईजी प्रशिक्षण हिमांशु मिश्र ने बताया कि जल्द ही इंटरव्यू की तिथि भी तय कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि नवंबर से इन्हें प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग सेंटरों पर भेजने की कोशिश रहेगी.