गुरुग्राम – पुलिस ने दारू पार्टी पर की रेड, एक्साइज एक्ट के तहत किया केस दर्ज

ख़बरें अभी तक: साईबर सिटी गुरुग्राम में बीती रात पुलिस ने एक फार्म हाउस में चल रही शराब पार्टी पर रेड कर वहां से करीब 43 युवक युवतियों को हिरासत में लिया हालांकि बाद में उन्हें चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया। दरअसल गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के बहरामपुर रोड़ पर बंधवाड़ी गांव के पास मन्नत पार्क नाम के फार्म हाउस में युवक युवतियों की पार्टी चल रही है जो कि रेव पार्टी हो सकती है औऱ पार्टी में जोर जोर से गाने भी बज रहे हैं।

इस सूचना पर गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारियों ने डीएलएफ फेस1 थाने की एक टीम बनाई जिन्होने मिलकर फार्म हाउस में रेड की जहां से पुलिस को मौके से करीब 120 शराब की बोतलें बरामद की गई जबकि मौके पर तकरीबन 34 लड़के और 9 लडकियां शराब पीते हुए पाए गए। जब पुलिस ने पार्टी की अनुमति और शराब परोसने का लाइसेंस मांगा तो फार्म हाउस का मैनेजर और पार्टी के आयोजक कोई अनुमति नहीं दिखा पाए। जिसके बाद पुलिस ने आजोयकों और मैनेजर के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिऱफ्तार कर लिया हालांकि उन्हे बाद में जमानत भी मिल गई। पुलिस ने हिरासत में लिए सभी लड़के लड़कियों को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस को मौके से कोई भी ड्रग्स वगैरह नहीं मिली।