बर्थडे स्पेशल: कुछ ऐसा रहा आयुष्मान का RJ से लेकर फिल्मों तक का सफर…

खबरें अभी तक। आयुष्मान खुराना का आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। तो चलिए आज हम आपको उनके RJ से लेकर फिल्मों तक के सफर से वाकिफ कराते हैं। तो फिल्मों में आने से पहले आयुष्मान खुराना रेडियो जॉकी थे। फिल्मी जगत की तरह ही RJ के रूप में भी इस अभिनेता ने खूब तारीफें बटोरी। बता दें कि बिग एफएम पर उनका शो ‘मान न मान, मैं तेरा आयुष्मान’ सुपरहिट शोज में से एक रहा था। सही मायने में एमटीवी का पॉपुलर शो रोडीज जीतने के बाद आयुष्मान खुराना चर्चा में आए। इसके बाद आयुष्मान ने बतौर वीजे एमटीवी के लिए कई शोज भी किए। फिर साल 2012 में आयुष्मान ने  फिल्म ‘विकी डोनर’ से डेब्यू किया। फिल्म के लिए आयुष्मान कई अवॉर्ड भी मिले।

इतना ही नही बल्कि बीते दिनों पहले कपिल शर्मा के शो में आयुष्मान अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल को प्रमोट करने पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने आयुष्मान से पूछा था कि क्या वो सच में ट्रेनों में गाना गाकर पैसे कमाते थे? तो आयुष्मान ने कहा, ‘हां ये सच है कि कॉलेज के दिनों में मैं ट्रेनों में गाना गाया करता था। मैं अपने दोस्त के साथ चंडीगढ़ इंटरसिटी ट्रेन के सेकेंड क्लास वाले डिब्बे में सफर किया करता था। सफर के दौरान ही हम डिब्बे में ऐसा करते थे। कई बार तो लोग हमारे गाने को सुनकर इतने प्रभावित होते थे कि वो हमें पैसे दे देते थे। हमने एक दिन लगभग 1000 रूपए कमाए थे। यहां तक की कई बार तो उन्हीं पैसों से मैं दोस्तों के साथ गोवा का ट्रिप भी कर लेता था।’