संगड़ाह महाविद्यालय में प्राध्यापकों के खाली पदों को लेकर ABVP ने शुरू की भूख हड़ताल

ख़बरें अभी तक: शिलाई के राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में खाली पड़े आठ विषयों के प्राध्यापकों के पदों को लेकर शुक्रवार से विद्यार्थी परिषद द्वारा भूख हड़ताल शुरू की गई है। विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष मोहित कुमार जैन तथा राजेश्वर, तरुण, प्रदीप ठाकुर, सुनील व प्रदीप कुमार आदि परिषद् पदाधिकारी दो दिन के लिए भूख हड़ताल पर बैठ चुके हैं। कॉलेज परिसर में हो रही 48 घंटे की उक्त भूख हड़ताल के बावजूद खाली पद न भरे जाने की सूरत में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन की भी चेतावनी दी। शुक्रवार बाद दोपहर 12 बजे शुरू हुई यह हड़ताल रविवार दोपहर तक चलेगी। छात्रों द्वारा हड़ताल शुरू किए जाने से पूर्व प्रिंसिपल को ज्ञापन भी सौंपा गया। संगड़ाह महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के प्राध्यापकों के खाली पदों के चलते यहां से आधे से ज्यादा सांइस स्टूडेंट पलायन कर चुके हैं। महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएससी द्वितीय वर्ष के जहां 14 में से 10 छात्र कॉलेज से माइग्रेट हो चुके हैं, वहीं प्रथम वर्ष में स्टाफ न होने के चलते इस बार मात्र तीन दाखिले हुए। कुल मिलाकर विज्ञान विषय के 52 फीसदी छात्र यहां से पलायन कर चुके हैं।

खाली पदों के मुद्दे पर गत 10 सितंबर तथा 21 अगस्त को विद्यार्थी परिषद द्वारा बस अड्डा बाजार में प्रदर्शन किया जा चुका है तथा स्थानीय एसडीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। कॉलेज में गत वर्ष से केमिस्ट्री, मैथ, फिजिकल एजुकेशन, संगीत व अंग्रेजी आदि विषय को लगाकर कुल 8 एसिस्टेंट प्रोफेसर के पद खाली पड़े हैं। इस महाविद्यालय से गत वर्ष बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने वाले छात्रों का रिजल्ट अब तक तैयार नहीं हो सका, जिसका कारण केमिस्ट्री का प्रवक्ता न होने के चलते उक्त विषय की असेसमेंट न भेजना बताया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनेश भारद्वाज ने छात्रों से हड़ताल संबंधी ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि, यहां खाली पड़े विभिन्न विषयों के प्राध्यापकों के पद पीटीए के माध्यम से भरने के लिए गत 15 जुलाई को साक्षात्कार रखे गए थे, मगर कोई भी उम्मीदवार हाजिर नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि, खाली पद भरने को लेकर कईं बार विभाग को लिखा जा चुका है।